Rewa Bribery News: ऊपर तक देना पड़ता है पैसा… इस काम के नाम पर मांगे 3000, कलेक्ट्रेट में बड़े बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

ऊपर तक देना पड़ता है पैसा… इस काम के नाम पर मांगे 3000...Rewa Bribery News: Money has to be paid to the top… Rs 3000 demanded in the

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 01:36 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 1:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा- कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का खुलासा,
  • बनकुइया सर्किल के बड़े बाबू अखिलेश शुक्ला गिरफ्तार,
  • 3000 की रिश्वत लेते बड़े बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार,

रीवा: Rewa Bribery News:  लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही बनकुइया सर्किल में पदस्थ बड़ेबाबू अखिलेश शुक्ला को 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राजेश कुमार पाण्डेय निवासी गंगहरा थाना सगरा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। स्टे हटवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील कार्यालय बनकुइया सर्किल से गिरफ्तार किया है।

Read More : Raipur Latest Crime News: रायपुर में घर पर घुसे चोर की निर्ममता से हत्या.. शोर सुनकर उठे मालिक ने ही उतारा मौत के घाट

Rewa Bribery News:  कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लोकायुक्त पुलिस ने पदस्थबनकुइया सर्किल में पदस्थ बड़ेबाबू अखिलेश शुक्ला को 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ लोकायुक कार्यालय लेकर गए है। जहां लोकायुक्त की कार्यवाही चल रही है।

Read More : Sagar Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर 

Rewa Bribery News:  जानकारी देते हुए डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत राजेश कुमार पाण्डेय निवासी गंगहरा थाना सगरा द्वारा की गई थी कि स्टे ऑर्डर के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी बाबू ने कहा था कि बिना पैसा दिए काम नहीं होगा ऊपर तक देना पड़ता है और आज आरोपी बड़ेबाबू अखिलेश शुक्ला को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है जिसकी कार्यवाही की जा रही है।

रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू अखिलेश शुक्ला कौन हैं?

अखिलेश शुक्ला बनकुइया सर्किल तहसील कार्यालय में पदस्थ बड़ेबाबू हैं जिन्हें लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा।

रिश्वत की रकम कितनी थी?

अखिलेश शुक्ला को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

रिश्वत लेने की शिकायत किसने की थी?

यह शिकायत राजेश कुमार पाण्डेय, निवासी गंगहरा थाना सगरा ने लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी।

रिश्वत "स्टे ऑर्डर हटवाने" के लिए क्यों मांगी गई थी?

शिकायतकर्ता का आरोप है कि रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए बाबू ने स्टे ऑर्डर हटवाने के नाम पर रिश्वत मांगी।

रिश्वत लेते पकड़े जाने पर आगे की कार्यवाही क्या होगी?

लोकायुक्त द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।