Rewa News: प्यार का नाटक कर ले गया जेवर, जब युवती को पता चली युवक की सच्चाई, उड़ गए होश

Rewa News: प्यार का नाटक कर ले गया जेवर, जब युवती को पता चली युवक की सच्चाई, उड़ गए होश Jewelry stolen from a girl on the pretext

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 12:37 PM IST

Rewa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवती से सोशल साइट पर दोस्ती,
  • शादी का झांसा देकर करता था ठगी,
  • बैकुंठपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रीवा: Rewa News: रीवा जिले के  बैकुंठपुर में एक सनसनीखेज ठगी का मामला समाने आया है जिसमे पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है। जो सोशल साइट्स के माध्यम से युवतियों से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देता था और फिर उनके कीमती जेवरात हड़प लेता था।

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rewa News: थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सतना जिले के जैतवारा निवासी शुभम गुप्ता ने पहले सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की, फिर जान-पहचान बढ़ाकर शादी का प्रलोभन दिया। इसी बहाने आरोपी ने युवती से सोने की अंगूठियां और अन्य आभूषण ले लिए। पुलिस जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Rewa News: थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने असली जेवरात लेकर युवती को नकली आभूषण लौटा दिए। रक्षाबंधन के दिन जब युवती ने वे जेवर पहने तो उसे पता चला कि वे नकली हैं। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी द्वारा अन्य युवतियों से भी इसी प्रकार की ठगी किए जाने की आशंका है। मामले की जांच जारी है।

"सोशल मीडिया धोखाधड़ी" क्या है?

सोशल मीडिया धोखाधड़ी वह अपराध है जिसमें आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फर्जी पहचान बनाकर लोगों को फंसाता है और उनसे पैसे, जेवरात या अन्य वस्तुएं ठगता है।

क्या "शादी का झांसा देकर ठगी" करने पर सजा होती है?

हां, शादी का झांसा देकर ठगी करना भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एक अपराध है, जिसमें आरोपी को जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है।

"सोशल मीडिया फ्रॉड" से कैसे बचा जा सकता है?

अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहें, व्यक्तिगत जानकारी और कीमती सामान किसी को न दें, और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।

क्या "शुभम गुप्ता" ने अन्य लड़कियों के साथ भी धोखाधड़ी की है?

पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने और भी युवतियों के साथ इसी तरह से ठगी की हो सकती है, इसलिए मामले की जांच जारी है।

"सोशल साइट फ्रॉड" की शिकायत कहां करें?

ऐसे मामलों की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं।