Rewa Rojgar Mela 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 3500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, नोट करें डेट और लोकेशन, मौका हाथ से न जाने पाए

Rewa Rojgar Mela 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 3500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, नोट करें डेट और लोकेशन, मौका हाथ से न जाने पाए

Rewa Rojgar Mela 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 3500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, नोट करें डेट और लोकेशन, मौका हाथ से न जाने पाए

Rewa Rojgar Mela 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: November 18, 2025 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेरोजगारों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर
  • 19 नवंबर को होगा भव्य रोजगार मेला
  • औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में नौकरी की बौछार

रीवा: Rewa Rojgar Mela 2025: बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर तैयार है। रीवा के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 19 नवंबर को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर की लगभग 24 कंपनियां बंपर भर्ती के लिए भाग लेंगी।

3500 युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका (Job Vacancy 2025)

जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त प्रयास से हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मेले में 3500 से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं और युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार पद और वेतन दिए जाने की संभावना है। औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Rewa Rojgar Mela 2025: इसमें लगभग 14 कर्मचारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के होंगे, साथ ही कलेक्टर रीवा के निर्देशन में जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। मौके पर निगमा पैक्ट्रान प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर), एमआरएफ टायर (गुजरात), टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (बैंगलोर), टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), हायर अप्लायंसेज इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।