पान की दुकान पर पेट्रोल बेचना पड़ा भारी, हो गया ये खतरनाक हादसा
Selling petrol at paan shop was heavy, this dangerous accident happened
रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र स्थित बघेड़ी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाजार में स्थित एक दुकान में अचानक से आग भड़क गई। दरअसल जिस पान की दुकान में आग भड़की थी वह अवैध रूप से पेट्रोल की खुलेआम बिक्री करता था। आज दोपहर तकरीबन 11:00 बजे अचानक से पेट्रोल के गैलन में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगो ने जब आग को बुझाने का प्रयास किया तो वह इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। पान की गुमती में भड़की आग अवैध पेट्रोल बना आग का कारण रीवा जिले के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं।
Read More: पांच सूत्री मांगो को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम, यहां का है मामला
जहां छोटे छोटे दुकानदार अपनी दुकानों में गैलन में पेट्रोल भर कर अवैध तरीके से बिक्री करते है। आज दोपहर चाकघाट थाना क्षेत्र स्थित बघेडी बाजार के गांव में स्थित एक पान की दुकान में अचानक से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है की एमपी यूपी बॉर्डर होने के कारण दुकानदार यूपी से सस्ते दाम में पेट्रोल खरीदकर चाकघाट स्थित बघेड़ी गांव में बिक्री करता था। पान की दुकान के अंदर रखे गैलन में अवैध पेट्रोल में आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को सूचना दी गई है।
Read More: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अदालत ने सुनाई ऐसी जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग

Facebook



