Rewa Luteri Dulhan: शादी से पहले ही युवक हुआ ठगी का शिकार, ओली रश्म में मिली सामग्री लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
Rewa Luteri Dulhan: शादी से पहले ही युवक हुआ ठगी का शिकार, ओली रश्म में मिली सामग्री लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
Rewa Luteri Dulhan
राजीव पांडे, रीवा:
Rewa Luteri Dulhan: शहर के समान थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है जहां एक युवक शादी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ है। ठगी का शिकार दूल्हा थाने पहुंचा और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया की बीते दिनों पीड़ित युवक का विवाह तय हुआ था और शादी से पहले होने वाली ओली की रश्म किराए के मकान में रह रही युवती के यहां संपन्न हुआ था। जिससे इस रश्म में मिले जेवर, रकम साड़ी समेत अन्य समाग्री लेकर लुटेरी दुल्हन अपने मां के साथ फरार हो गई।
लुटेरी दुल्हन जेवर सहित अन्य समाग्री लेकर फरार हुई।
Read More: Ram Mandir: मुस्लिम कारीगरों ने निभाई राम मंदिर के निर्माण में अपनी सहभागिता, 21 टन वेस्ट आयरन से खूबसूरत भव्य मंदिर किया निर्माण
मां ने की थी शादी की चर्चा
दरअसल, जुड़वानी निवासी अशोक तिवारी की शादी समान थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाली पूजा तिवारी के साथ तय हुई थी। युवती की मां ने उसके गांव के एक व्यक्ति से शादी की चर्चा की थी, उसके कुछ दिनों बाद उस व्यक्ती ने अपने परिचित अशोक तिवारी का पूजा तिवारी और उसकी मां से अशोक का संपर्क कराया जिसके बाद शादी तय हुई। बीते गुरुवार को शादी से पहले होने वाली रश्म ओली हुई।
महिला और युवती की तलाश की
युवक के परिवार ने शादी के पहले दुल्हन को शगुन की सामग्री जेवर, रकम और अन्य समाग्री सौंपी और वहां से चले गए। दुल्हा पहुंचा थाने दर्ज कराई शिकायत लेकिन ओली की रश्म होने के चंद घंटों बाद ही लुटेरी दुल्हन पूजा तिवारी अपनी मां के साथ ओली की रश्म में मिली समाग्री लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को लगी तो आनन फानन में पहले तो उन्होंने ठग महिलाओं की तलाश की और जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो तत्काल पीड़ित ने इसकी शिकायत समान थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए लूटेरी दुल्हन और उसकी में के तालाश शुरु कर दी है।
Rewa Luteri Dulhan: वारदात में लुटेरी दुल्हन के साथ उसकी मां भी शामिल पीड़ित पक्ष ने बताया की ओली की रश्म में जिसमें साड़ी, जेवर सहित अन्य सामान युवती को दिया गया। सामान मिलने के बाद युवती रात में ही अपनी मां के साथ गायब हो गई। सुबह इस बात की जानकारी मिलने पर युवक उसकी तलाश में आया तो मकान खाली था। काफी तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक के मुताबिक उसने कुछ दिन पूर्व ही युवती को यह मकान दिलवाया था जिस पर उसको पांच हजार रुपए व राशन दिया था। बहरहाल पुलिस शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Facebook



