Boyfriend Killed Girlfriend into 31 Pieces: हवस पूरी होने के बाद भर गया मन तो शादीशुदा आशिक ने 22 साल की प्रेमिका के किए 31 टुकड़े, फिर गाड़ दिया जमीन पर

Ads

Boyfriend Killed Girlfriend into 31 Pieces: हवस पूरी होने के बाद भर गया मन तो शादीशुदा आशिक ने 22 साल की प्रेमिका के किए 31 टुकड़े

  •  
  • Publish Date - November 26, 2023 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 26, 2023 / 11:47 AM IST

Samdhi Samdhan Love Story

नबरंगपुर: Boyfriend Killed Girlfriend into 31 Pieces इश्क में पड़ा इंसान कोई भी मर्यादा को पार करने के लिए एक पैर में खड़ा होता है। उसे दुनिया की बातें बुरी और पार्टनर की बातें बुरी लगने लगती है। लेकिन कई बार इश्क का ऐसा अंजाम भी देखकर रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के नबरंगपुर से सामने आया है, जहां शादीशुदा युवक ने अपनी प्रमिका की हत्या कर दी और उसके 31 टुकड़े कर दिए। हालांकि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे आशिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Ram Mandir: मध्यप्रदेश में अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार, 21 टन वेस्ट आयरन से किया गया निर्माण

Boyfriend Killed Girlfriend into 31 Pieces मिली जानकारी के अनुसार नबरंगपुर निवासी 22 साल की युवती को शादीशुदा युवक से मोहब्बत कर बैठी। तब उसे मालूम नहीं था कि हवस पूरी करने के बाद आशिक का मन भर जाएगा। हुआ ऐसा ही जब बीते बुधवार को युवती अपने आशिक से मिलने पहुंची, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। देर रात तक बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास के इलाकों में युवती की तलाश शुरू की। हर जगह ढूंढने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Read More: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं होगी ड्राई स्किन की समस्या

उधर रायघर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य सेन ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू की गई। इसके बाद बरंगपुर जिले में एक जंगल से महिला का शव बरामद हुआ। महिला को कितनी दर्दनाक मौत दी गई इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि शव के 31 हिस्से किए गए थे, जिन्हें जमीन के अंदर दवा दिया गया था। पुलिस की तफ्तीश में शरीर के टुकड़ों को बरामद किया गया।

Read More: CM Bhupesh Punni Snan: ‘राम नाम पर नोट और वोट दोनों लिया’.. पुन्नी स्नान के बाद CM का BJP पर निशाना, देखें IBC24 से बातचीत

इस सिलसिले में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसके साथ युवती का प्रेम संबंध था, उसके साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स के पांच बच्चे भी हैं। पुलिस को पति और पत्नी पर हत्या करने का शक है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को युवती अपने प्रेमी के घर गई थी और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद प्रेमी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp