Road Accident News Today: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत
Road Accident News Today: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत
Road Accident News | Photo Credit: IBC24
- सिवनी में तेज रफ्तार ट्रक के कारण बाइक सवार दंपति और दो बच्चों की मौत।
- जबलपुर में पिकअप वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत, 20 लोग घायल।
- दोनों हादसों में पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
सिवनी: Road Accident News Today मध्यप्रदेश के सिवनी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों को दंपति समेत दो बच्चे शामिल है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Road Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना धूमा थाना क्षेत्र की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भे दी है और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले आज ही सुबह जबलपुर हादसा हुआ था। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौक पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बुजर्गों समेत 20 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, घटन बरेला थाना क्षेत्र की है। पिकअप वाहन में सवार लोग किसी समारोह या यात्रा से लौट रहे थे, जब यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के कारण मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Facebook



