सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क, हालत देखकर अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क, हालत देखकर अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल : Road condition deteriorated in Smart City Gwalior

सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क, हालत देखकर अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: August 10, 2022 11:26 pm IST

Road condition deteriorated स्मार्टसिटी ग्वालियर में सड़कों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। पूरे शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढे नहीं है। सड़कों की हालत देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क। ग्वालियर निगम सीमा की 94 किमी की 71 सड़कें वर्तमान में जर्जर, बदहाल और खुदी पड़ी हैं। ज्यादातर सड़कें तो पानी और सीवेज लाइन की भेंट चढ़ी हैं। जो तीन साल बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाईं। ऐसे में कांग्रेस सिंधिया पर अपना गुस्सा निकाल रही है।

Read more : 60 वर्षीय महिला के साथ रेप, पड़ोसी युवक ने वारदात को दिया अंजाम 

Road condition deteriorated वहीं बीजेपी जहां कांग्रेस पर पलटवार कर रही है वहीं, नवनिर्वाचित मेयर जल्द अफसरों की बैठक लेकर सड़कों के मुद्दे पर चर्चा की बात कह रही हैं। ग्वालियर की सड़कों का ऐसा हाल तब है जब यहां से दो नेता केंद्रीय मंत्री और दो मंत्री प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। फिर भी सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।