विदेशी नस्ल की 8 बिल्लियां बरामद, तस्करी कर लाया गया था बिल्लियों को
विदेशी नस्ल की 8 बिल्लियां बरामद, तस्करी कर लाया गया गया था बिल्लियों को! RPF Seized 8 cats of exotic breed in itarsi railway station
RPF Seized 8 cats of exotic breed
इटारसी: रेलवे स्टेशन से तस्करी के लिए जा रही विदेशी नस्ल की 8 बिल्लियों को बरामद किया गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अमृतसर जा रही पठानकोट एक्सप्रेस में विदेशी बिल्लियों की तस्करी की सूचना मिली थी।
इटारसी रेलवे स्टेशन आरपीएफ टीआइ और वन विभाग की टीम ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही चेकिंग अभियान शुरू किया। बी-3 कोच से इन बिल्लियों को जब्त किया गया। मौके पर बिल्लियों के पास कोई भी नही मिला। आरपीएफ की टीम ट्रेन में बिल्लियों को ले जा रहे लोगों की तलाश में जुट गई है। आरपीएफ ने जब्त बिल्लियों को वन विभाग को सौंप दिया।
Read More: 100 फीट गहरे कुंड में डूबने से दो नाबालिग सहित 3 लोगों की मौत, सभी लोग आए भी पिकनिक मनाने

Facebook



