पुराने विवाद को लेकर की गई RTI एक्टिविस्ट की हत्या, 25 हजार में दी थी सुपारी, पुलिस ने 24 घंटे सुलाझाया मामला…
RTI activist was murdered over an old dispute, betel nut was given for 25 thousand : विदिशा में PWD कार्यालय में गुरुवार को हुई RTI एक्टिविस्ट और पूर्व ठेकेदार रंजीत सोनी की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने...
विदिशा : विदिशा में PWD कार्यालय में गुरुवार को हुई RTI एक्टिविस्ट और पूर्व ठेकेदार रंजीत सोनी की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि रंजीत का अपने पूर्व साथियों जसवंत रघुवंशी, एस कुमार चौबे और नरेश शर्मा से पुराना विवाद था। तीनों आरोपियों ने अपने चौथे साथी शैलेंद्र पटेल को सुपारी किलर खोजने का काम सौंपा था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
शैलेंद्र ने अंकित यादव उर्फ टुन्डा से 25 हजार में बात तय की थी। हत्या के बाद अंकित रायसेन के सिलवानी में छिपा था…जहां से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया और हत्याकांड के राज से पर्दा उठा दिया। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने इस वारदात में तत्परता के साथ हैंडल करने के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया है।
यह भी पढ़े ; हैप्पी बर्थडे प्रशांत नील : KGF वाले यश को Rocking Star बनाने वाले असली Star, जिनका डेडिकेशन देख आपके पसीने छूट जाए…

Facebook



