रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स…

The story of 'Ashram Season 3' will thrill, father Dharmendra blushing after seeing such a role of Bobby : बॉबी देओल की बहुप्रतिक्षित वेब सीरीज आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है...

रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स…
Modified Date: December 4, 2022 / 12:02 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:02 am IST

Ashram Season 3 story : मुंबई । बॉबी देओल की बहुप्रतिक्षित वेब सीरीज आश्रम 3 एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। आश्रम का तीसरा पार्ट कई मायनों में पहले और दूसरे पार्ट से काफी ज्यादा अलग है। बॉबी देओल पहले की तुलना काफी ज्यादा चालाक और कामुक लगे रहे है। उनकी आंखों में वासना और नरफत का अजीब सा कॉम्बिनेशन दिखता है।

यह भी पढ़े :  मूवी रिव्यू विक्रम : सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है कमल हासन की ‘विक्रम’, फिल्म देखकर दर्शक पर्दा फाड़ दे… 

इस बार बाबा निराला का झुकाव पम्मी कि ओर कुछ ज्यादा ही दिखाई देता है। उसे पाने के लिए बॉबी किस हद तक जाते है और वासना के चक्कर में अपनी पोल खोल जाते है। त्रिधा चौधरी का बोल्ड अंदाज इस सीजन में काफी कम दिखाई देते है लेकिन उनके अखियों की गोली से दर्शक बच नहीं पाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’… 

इशा गुप्ता भी इस सीरीज में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आई है। बाबा निराला को अपने जाल में फसाने में वो कामयाब नजर आती है। आश्रम के तीसरे सीजन में ईशा ने बॉबी के साथ कई इंटीमेट सीन दिए है जो जवां दिलों की धड़कन बढ़ाएगी। बाकि आश्रम का यह पार्ट बाबा निराला के कैरेक्टर पर आधारित है और उनका स्वैग पूरे सीरीज में झलकता है।

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 


लेखक के बारे में