Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के 122 लोग, Air India के विमान से आज वतन वापसी की उम्मीद
लोगों की वतन वापसी के लिए आज चार विमान उड़ान भरेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश के 122 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है..
भोपाल। यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद वहां देश में चारों तरफ भय का वातावरण है। इस बीच भारी संख्या में भारतीय नागरिक भी फंस हुए हैं। लगातार सोशल मीडिया के जरिए छात्र और कई परिवार मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सुलझता दिख रहा है विधायक डॉ गोविंद सिंह और मिर्ची बाबा के बीच का विवाद, जानिए क्या था माजरा?
दूसरी ओर लोगों की वतन वापसी के लिए आज चार विमान उड़ान भरेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश के 122 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है। संभावना जताई जा रही है कि सभी छात्रों की आज वपन वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूक्रेन में संकट के हालात, चिंता में परिजन, सरकार से लगाई मदद की गुहार
जानकारी के अनुसार बुडापेस्ट, हंगरी, रोमानिया बॉर्डर से छात्रों को विमान मिलेगा। वहीं ज्यादातर छात्र यूक्रेन के कीव, ओडेसा, खारकिव, बुकोविनी शहरों में फंसे है। बता दें कि इन शहरों में लगातार बमबामरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग, लामबंध हुए तीन लाख कर्मचारी

Facebook



