Sagar News: SIR सर्वे में लापरवाही पड़ी भारी, तीन SDM और 15 तहसीलदार को नोटिस जारी, 3 बूथ लेवल अधिकारी निलंबित
Sagar News: इस मामले में 3 बूथ लेवल अधिकारी को निलंबित किया गया है। SIR में विलंब और प्रगति शून्य होने पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने SIR सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
- 15 तहसीलदार और 3 एसडीएम को नोटिस
- 3 बीएलओ को किया गया सस्पेंड
- सर्वे में देरी और कार्य प्रगति शून्य होने पर कड़ा रूख
सागर: Sagar News, मध्यप्रदेश के सागर जिले में SIR सर्वे में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने तीन SDM और 15 तहसीलदार को नोटिस जारी किया है। इस मामले में 3 बूथ लेवल अधिकारी को निलंबित किया गया है। SIR में विलंब और प्रगति शून्य होने पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने SIR सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) 2026 के तहत जिले में चल रहे सर्वे कार्य में लापरवाही सामने आई है। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने कड़ी कार्रवाई की है। सर्वे में देरी और कार्य प्रगति शून्य होने पर कड़ा रूख अपनाते हुए 3 एसडीएम, 15 तहसीलदार को शोकॉज नोटिस जारी किया है। वहीं, 3 बीएलओ को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
15 तहसीलदार और 3 एसडीएम को नोटिस
Sagar News, एसआईआर सर्वे में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर 15 तहसीलदार और 3 एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आरती यादव, एसडीएम सुरखी रोहित वर्मा, तहसीलदार अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी, निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी, प्रीति रानी चौरसिया, प्रेम नारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रबर्ती, मोहित जैन, ज्ञान चंद्र राय का नाम शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने कहा है कि “निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर में तय समय में सर्वे कार्य पूरा किया जाना अनिवार्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
3 बीएलओ को किया गया सस्पेंड
विधानसभा क्षेत्र सुरखी 37 में मैपिंग व एसआईआर सर्वे में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर 3 बीएलओ को निलंबित किया गया। जिनमें कामता प्रसाद पटेल, सचिव, ग्राम कटंगी, बूथ 193 सहित देवेंद्र चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक बूथ 155, जैसीनगर और अरुण अहिरवार, शिक्षक बूथ 257 करैया को सस्पेंड किया गया है। पहले निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी सर्वे डिजिटाइजेशन की प्रगति शून्य पाया गाय, तो कार्य में सुधार न होने के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG Dhan Kharidi 2025 News: एस्मा के बाद भी समिति कर्मचारियों की हड़ताल जारी, पुलिस ने इन पदाधिकारियों को हिरासत में लिया, फिर कर्मचारियों ने उठाया ये बड़ा कदम
- CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान, नए भवन में इस दिन से होगा शुरू, पहले ही दिन ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ विषय पर होगी चर्चा
Dhan Kharidi 2025: अन्नदाताओं को बड़ी सौगात, अब धान पर प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, एकमुश्त होगा पैसे का भुगतान

Facebook



