Sagar Suicide Case. Image Credit: IBC24 File Photo
सागरः Sagar Suicide Case: मध्यप्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दोस्त की मां से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मृतक युवक की पहचान हीरालाल उर्फ छोटू पटेल निवासी मोतीनगर के रूप में हुई है, जिस पर मोतीनगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का गंभीर आरोप दर्ज था। वहीं मृतक के युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से ही आरोपी युवक फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच युवक ने घर से भागकर बांदरी थाना क्षेत्र के पिठोरिया गांव में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची एवं मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजन शव को लेकर सागर के मोतीनगर थाना परिसर पहुंच गए और थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
Sagar Suicide Case: परिजनों का आरोप है कि हीरालाल को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाया गया था, जिससे मानसिक दबाव और बदनामी के डर से युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। चक्काजाम पर बैठे परिजनों ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया और जाम खुलवाया गया। इस चक्काजाम के चलते इलाके में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित भी हुआ। बता दें कि 2 दिन पहले सागर के मोतीनगर थाने में 46 साल की एक महिला ने अपने बेटे के दोस्त हीरालाल उर्फ छोटू पटेल उम्र 27 साल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही युवक फरार चल रहा था जहां आज युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बहरहाल मोतीनगर थाना पुलिस ने मृतक युवक हीरालाल पटेल के परिजनों को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।