Sagar me Lathhicharge : सागर में मंदिर तोड़ने का मामला, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Sagar me Lathicharge: हिंदु संगठनों ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। और दो घंटे का अल्टीमेटम दिया था। वहीं कोतवाली थाने के टीआई को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था।

Sagar me Lathhicharge : सागर में मंदिर तोड़ने का मामला, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Indore Latest News | Source : IBC24

Modified Date: January 5, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: January 5, 2025 7:33 pm IST

सागर: Sagar me Lathicharge, सागर में मंदिर तोड़ने के मामले में आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आज कोतवाली थाने के पास जमा हो रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर किया गया है। हिंदु संगठनों ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। और दो घंटे का अल्टीमेटम दिया था। वहीं कोतवाली थाने के टीआई को लाइन अटैच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था।

सागर में मंदिर तोड़ने की घटना पर कोतवाली क्षेत्र में आक्रोश और तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंदिर तोड़ने के मामले में आरोपी बने युवक ने बीती रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मैं अपने धर्म जितना ही हिंदू धर्म का भी सम्मान करता हूं। वहीं सुबह से जैन समाज के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से कुछ स्क्रीनशॉट सुबह से वायरल हो रहे हैं, जिनमें बीते दिन हुए प्रदर्शन में अभद्र नारेबाजी करने वालों की पहचान कर उन्हें टारगेट करने की बात कही जा रही है। आज सुबह से भी बड़ी संख्या में हिंदू समाज के कई लोग सड़कों पर उतरे और मंदिर तोड़े जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की, जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ दिया गया। ये स्क्रीनशॉट वायरल होते ही हिंदुओं में आक्रोश और ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है। और विरोध में हिंदी भी तरह तरह की टिप्पणियां और प्रदर्शन कर रहे हैं।

read more  ;Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : ‘वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे कुंभ मेले के सारे इंतेजाम’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान 

 ⁠

बता दें कि कल सागर के बड़े बाजार में हुई घटना को लेकर सागर विधायक शैलेंद्र ने कहा है कि, कल जो घटना हुई है बह हम सबके लिए सोचनीय और अत्यंत निंदनीय है। वह असामाजिक तत्व जिन्होंने धार्मिक स्थल को तोड़ने की कोशिश की, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए। यह मैंने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट रूप से कहा है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। मैं समझता हूं कि आज ऐसे लोगों की न केवल गिरफ्तारी हो, बल्कि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति कभी ना हो। हम सभी जैन समुदाय के लोगों ने उस घटना की निंदा की है।

read more  ;Makar Sankranti 2025: इस दिन मनाया जाएगा साल का पहला मकर संक्रांति का त्योहार, जानें क्या है इसका शुभ मुहुर्त और महत्व 

उन्होंने कहा कि जैन धर्मावलंबी जो हैं, वह हिंदू धर्म से इतर नहीं है, अलग नहीं हैं, हम उसी की शाखा हैं, हम हमेशा सभी समाज के बीच में जैन समाज के जो लोग हैं, बड़े सामाजिक के हिसाब से परिवार के भाव के साथ रहे हैं, आगे भी रहेंगे। जिन तत्वों ने इस घटना की आड़ में अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने का काम करने की कोशिश की है वह असफल प्रयास है। उसको कभी सफल नहीं होने देंगे। सागर मैं हमेशा प्रेम भाईचारे का वातावरण रहा है। आज हम सब बैठने वाले हैं और बैठकर इसका समाधान निश्चित रूप से करने वाले हैं। हम आज दोनों पक्ष के लोग बैठने वाले हैं जिला प्रशासन ने हमें बुलाया है, हम सब मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ेंगे, मेरे लिए ना ​सिर्फ जैन समाज बल्कि पूरा का पूरा हिंदू समाज हमारा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com