Sagar News: MP में जहरीली कफ सिरप कांड का असर, मेडिकल स्टोर संचालकों ने शुरू की हड़ताल, दवाइयों की किल्लत से जनता बेहाल

Sagar News: MP में जहरीली कफ सिरप कांड का असर, मेडिकल स्टोर संचालकों ने शुरू की हड़ताल, दवाइयों की किल्लत से जनता बेहाल

Sagar News: MP में जहरीली कफ सिरप कांड का असर, मेडिकल स्टोर संचालकों ने शुरू की हड़ताल, दवाइयों की किल्लत से जनता बेहाल

Sagar News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 8, 2025 / 01:13 pm IST
Published Date: October 8, 2025 1:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कफ सिरप कांड से मौत का सिलसिला जारी,
  • मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई से गुस्साए संचालक,
  • बंद हुई सारी दवाइयों की दुकानें

सागर: Sagar News:  एमपी में जहरीले कफ सिरप कांड के बाद बच्चों की मौतों से मचा हड़कंप के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बीते दिनों सागर में मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई थी लेकिन अब इस कार्रवाई से नाराज़ मेडिकल स्टोर संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबि, बीते दिनों सागर जिला प्रशासन द्वारा एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया था जिसके विरोध में सागर जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान जिले की सभी मेडिकल दुकानें बंद रहीं, जिससे आम नागरिकों को दवाइयों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। मेडिकल स्टोर संचालकों का आरोप है कि प्रशासन बिना पर्याप्त सुनवाई के एकपक्षीय कदम उठा रहा है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई व्यापारियों के हितों के विरुद्ध है और इससे ईमानदार संचालकों की छवि भी धूमिल हो रही है।

Sagar News:  आपको बता दें कि एमपी में जहरीली कफ सीरप कांड के कारण मृत हुए बच्चों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। पीड़ित परिवारों से मिलने मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद पहुंचे थे और हर संभव मदद तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

 ⁠

लेकिन सागर में कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने हड़ताल कर दी। हड़ताल से पहले एसोसिएशन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया था परंतु ठोस आश्वासन न मिलने के कारण संचालकों ने सामूहिक विरोध का रास्ता अपनाया है। मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगा और कोई सुनवाई नहीं करेगा, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।