सैलून चलाने वाले का बेटा खेलेगा आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा, जानिए कौन है कुलदीप सेन

Salon owner's son Kuldeep Sen will play IPL

सैलून चलाने वाले का बेटा खेलेगा आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा, जानिए कौन है कुलदीप सेन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 16, 2022 12:08 am IST

रीवाः Kuldeep Sen will play IPL सैलून की दुकान चलाने वाले का बेटा अब आईपीएल में खेलेगा. दरअसल, बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी की देर रात हुए IPL MEGA ऑक्शन 2022 के नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने रीवा के युवा खिलाड़ी कुलदीप को 20 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म दिया है। कुलदीप सेन जिले के गांव हरिहरपुर के निवासी हैं।

Read more : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कल दी जाएगी मुआवजा राशि, 1 लाख 70 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ 

Kuldeep Sen will play IPL उनके पिता रामपाल सेन रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर सैलून की दुकान चलाते हैं। सैलून की दुकान से ही परिवार का गुजारा होता है। कुलदीप के कोच एरिल एंथोनी ने बताया कि वो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले हैं। मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मध्य प्रदेश की रणजी टीम में स्थान मिला. कुलदीप 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।