भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 8 लोग घायल, रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर

5 people died in road accident: बोलेरो में सवार लोग एमपी के पन्ना जिले के रहने वाले थे और चित्रकूट घूमने आए थे। उनके बोलेरो की टक्टर रोडवेज बस से हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई हैं।

भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 8 लोग घायल, रोडवेज बस और बोलेरो में हुई टक्कर

5 people died in road accident

Modified Date: November 21, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: November 21, 2023 5:25 pm IST

5 people died in road accident: चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र में हुए एक बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस घटना 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बोलेरो में सवार लोग एमपी के पन्ना जिले के रहने वाले थे और चित्रकूट घूमने आए थे। उनके बोलेरो की टक्टर रोडवेज बस से हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से रोडवेज बस आ रही थी तभी तेज रफ्तार बोलेरो के सामने अचानक कुछ आने से बोलेरो चालक ने उल्टा दिशा में स्टेयरिंग मोड़ दी जिसकी वहज से सामने से आ रही रोडवेज से भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद से घायलों को इलाज के लिए रामनगर, चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं वहीं गंभीर घायलों को प्रयागराज इलाज के लिए भेजा गया है।

read more: CM Bhupesh on Jheeram Murder Case: झीरम हत्याकांड पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट, ‘किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा…साफ हो जाएगा सब’

 ⁠

बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बोलेरो तेज गति से प्रयागराज की तरफ से कर्वी आ रहा था। जबकि कर्वी से परिवहन निगम की जनरथ बस बांदा से अयोध्या सवारियां लेकर जा रही थी। जनरथ बस मुख्यालय कर्वी से करीब पौने ग्यारह बजे रवाना हुई थी। दोनों वाहनों में बगरेही लालापुर के पास आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। रफ्तार इतनी तेज रही कि बस से टकराने के बाद बोलेरो को पीछे की तरफ करीब 20 मीटर घसीट ले गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो एमपी के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के लइचा गांव का बताया जा रहा है।

read more: यूनिफी कैपिटल को सेबी से मिली म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी

बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल व सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। बताते हैं कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दो लोगों ने जिला अस्पताल लाने के बाद दम तोड़ दिया। एक किशोर की सीएचसी रामनगर में मौत हो गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com