Satna News: खाकी वर्दी पहनकर महिला पटवारी के साथ किया ऐसा काम, तीन आरोपी गिरफ्तार
खाकी वर्दी पहनकर महिला पटवारी के साथ किया ऐसा काम, तीन आरोपी गिरफ्तार Blackmailed female servant by posing as police and journalist
Blackmailed female servant by posing as police and journalist
सतना। जिले में एक गिरोह पकड़ा गया जो खुद को पुलिस और पत्रकार बताकर लोगों से ठगी करता था,, तीन लोगों के इस गिरोह ने महिला सरकारी सेवक को ब्लैकमेल करने की कोशिश की ये आरोपी पुलिस की वर्दी लगाकर 700 किलोमीटर दूर सतना ब्लैकमेलिग करने पहुचे थे,, एक अपने आपको क्राइम ब्रांच दिल्ली का दरोगा बता रहा था तो दूसरा खुद को खोजी पत्रकार, वहीं तीसरा सहयोगी पुलिस कर्मी,, लेकिन एक सरकारी सेवक की सूझबूझ से तीनों हवालात पहुच गए।
READ MORE: हनुमान चालीसा की इस चौपाई पर आमने-सामने आए दो धर्मशास्त्री, जानिए किसने दिया क्या तर्क
मामला सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बाबूपुर का है, जहां हल्का पटवारी राजकुमारी पटेल ने पुलिस को इन बहरूपियों की सूचना दी और तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवको में एक बाबूपुर का है, जबकि एक दिल्ली और दूसरा मुजफ्फरपुर का तीनो युवक महिला पटवारी को भृष्ट बताकर दबाब बना रहे थे। महिला पटवारी के वाट्सअप पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का इस्पेक्टर बनकर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इन लोगों ने बदले में मोटी रकम एठने की कोशिश की।
READ MORE: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, इस शुभ योग से होगा जबरदस्त लाभ
हालकि महिला पटवारी ने सूझबूझ का परिचय दिया और पुलिस से इस बात की शिकायत कर दी। महिला ने इन्हें ही अपने जाल में फंसा कर अपने पास पैसे देने को बुलाया और पहले से मौजूद पुलिस ने इनको पकड़ लिया। तीन युवक अनिल चौधरी मुजफ्फरपुर सुभाष सिंह दिल्ली और गैवीनाथ पटेल बाबूपुर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर ब्लैकमेल करने और धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियो के पास से पुलिस की वर्दी क्राइम ब्रांच का आईडी कार्ड भी जब्त किया है।

Facebook



