CM डॉ मोहन यादव ने कहा अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ‘श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास’ की प्रथम बैठक संपन्न

cm mohan yadav in chitrakoot: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में कहा कि चित्रकूट का अयोध्या की तरह विकास होगा। सीएम ने कहा कि श्री राम भगवान पथ गमन मार्ग के सभी स्थलों का विकास होगा।

CM डॉ मोहन यादव ने कहा अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ‘श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास’ की प्रथम बैठक संपन्न

Mahatma gandhi chitrakoot gramodaya vishwavidyalaya news:Mahatma gandhi chitrakoot gramodaya vishwavidyalaya news:

Modified Date: February 2, 2024 / 10:27 am IST
Published Date: January 16, 2024 8:16 pm IST

Mahatma gandhi chitrakoot gramodaya vishwavidyalaya news: चित्रकूट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में चित्रकूट के महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास की प्रथम बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सीएम यादव ने बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में कहा कि चित्रकूट का अयोध्या की तरह विकास होगा। सीएम ने कहा कि श्री राम भगवान पथ गमन मार्ग के सभी स्थलों का विकास होगा।

इस दौरान सीएम ने कहा कि श्री राम वन पथ गमन के विकास की कार्य योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। चित्रकूट सहित श्री राम वन पथ गमन मार्ग के सभी प्रमुख स्थलों का विकास किया जायेगा। इसके लिये पूरी कार्य योजना बनाकर उसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। इसमें अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ धार्मिक चेतना, आध्यात्मिक विकास और राम कथा से जुड़े आयामों को भी शामिल किया जायेगा।

read more:  Ayodhya Ram Mandir: क्या बाबरी मस्जिद वाली जगह से 3 किलोमीटर दूर पर बन रहा ‘राम मंदिर’? जानिए वायरल दावे का सच

 ⁠

cm mohan yadav in chitrakoot  सीएम ने कहा ​कि चित्रकूट का अयोध्या की तरह विकास करके इसे भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बनाया जायेगा। सीएम ने कहा कि विद्वानों के परामर्श से श्री राम वन पथ गमन के प्रमुख स्थलों का विकास किया जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। डॉ यादव ने कहा चित्रकूट के दीवाली मेले तथा अमावस्या मेले में श्री रामकथा और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी एवं राम वन पथ गमन से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित कराएं, इनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें।

read more:  Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता’, अयोध्या जाने पर बोले राहुल गांधी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com