MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज
CM kejriwal and CM Bhagwant Mann in satna मध्यप्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज
AAP will contest Lok Sabha elections alone in Punjab
CM kejriwal and CM Bhagwant Mann in satna: सतना। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड पर आ गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज एमपी दौरा है।
दौरे के दौरान केजरीवाल आज सतना में रहेंगे। निजी रिसोर्ट में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा। वहीं रीवा का कार्यक्रम रद्द किया गया।
Read more: दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 20 लोगों की जलकर मौत, कई घायल
CM kejriwal and CM Bhagwant Mann in satna: बता दें कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता पहले से ही घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं और पूरे राज्य में बदलाव यात्रा (‘मार्च फॉर चेंज’) निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह आप मध्य प्रदेश के लोगों को नियमित बिजली और पानी उपलब्ध कराने के अलावा समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि आप पूरी ताकत से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।

Facebook



