Girl Rape in Train: चलती ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म, बाथरूम में छिपा था आरोपी, गेट तोड़कर पुलिस ने दबोचा

चलती ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म, बाथरूम में छिपा था आरोपी, गेट तोड़कर पुलिस ने दबोचा! Girl Rape in Train

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 02:05 PM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 03:39 PM IST

Girl Rape in Train

सतना: Girl Rape in Train रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून के दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी नाबालिग व युवतियों को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म हो गया। बताया जा रहा है कि एक युवक ने युवती को अकेले पाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद युवती ने इसकी शिकायत जीआरपी को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को रीवा में गिरफ्तार किया गया। घटना कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र की है। आरोपी को गिरफ्तार कर कटनी जीआरपी के सुपुर्द किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही।

Read More: Rakesh Singh On MP’s New CM: बैठक से पहले राकेश सिंह का बड़ा बयान, सीएम पद को लेकर कह दी ऐसी बात

Girl Rape in Train आपको बता दें कि सतना की रहने वाली युवती बीती रात डीएमओ ट्रेन के माध्यम से कटनी से सतना की ओर आ रही थी। पकरिया स्टेशन में डीएमओ ट्रेन काफी देर खड़ी रही तभी कटनी की ओर से एसी कोच का खाली रैक पकरिया स्टेशन पहुंचा। महिला उसी खाली रैक में बैठ गई तभी एक कमलेश कुशवाहा नाम का युवक भी इस खाली रैक में जाकर बैठ गया।

Read More: Today News Live Update 11 December: आज खत्म होगा MP में CM का सस्पेंस, BJP ऑफिस पहुंचे तीनों पर्यवेक्षक, थोड़ी ही देर में शुरू होगी बैठक… 

महिला को अकेला पाकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब ट्रेन सतना पहुंची महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाकर सतना जीआरपी को इस घटना की सूचना दी। पुलिस जब तक आरोपी को पकड़ती ट्रेन सतना स्टेशन से जा चुकी थी। आगे के स्टेशनों में सूचना दी गई और आरोपी की घेराबंदी कर ली गई।

Read More: Kailash Vijayvargiya Political Career: कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे एमपी के नए सीएम? यहां देखें इनका पॉलिटिकल करियर 

आरोपी ने खुद को कोच के बाथरूम में बंद कर लिया था। रीवा रेलवे स्टेशन में दरवाजे को खोलकर आरोपी को बाहर निकल गया। आरोपी बांदा जिले का रहने वाला है और हाल में वह कटनी जिले में निवास करता है। युवती की शिकायत पर सतना जीआरपी में जीरो पर कायमी की गई और घटना स्थल कटनी जिले में होने के कारण कटनी जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी को भी कटनी जीआरपी के सुपुर्द किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp