Satna news: होटल राम दरबार में चोरी छिपे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

होटल राम दरबार में चोरी छिपे चल रहा था देह व्यापार का धंधा Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel

Satna news: होटल राम दरबार में चोरी छिपे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel

Modified Date: May 25, 2023 / 08:42 pm IST
Published Date: May 25, 2023 8:41 pm IST

Prostitution business was going on secretly in Chitrakoot hotel: सतना। जिले में स्थित धार्मिक नगरी चित्रकूट के होटल राम दरबार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की सूचना मिली थी कि होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को बरामद किया, जो देह व्यापार में संलिप्त थी। पुलिस ने होटल मालिक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Read More: सरकारी स्कूल के खंडहर भवन में इस हाल में मिला मासूम, स्थिति देख कांप उठी परिजनों की रूह 

चित्रकूट नयागांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल राम दरबार में लंबे वक्त से देह व्यापार चल रहा। लिहाजा पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और होटल में हो रहे देह व्यापार के कारोबार में सम्मिलित सभी लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Read More: अब तो शादी भी होने लगे ऑनलाइन! पंडित जी ने यहां से पढ़ा मंत्र और सात समुंदर पार दूल्हा और दुल्हन ने लिए सात फेरे

बता दें कि देह व्यापार के इस कारोबार को एक दलाल के माध्यम से किया जा रहा था। होटल मालिक सतीश जैन के साथ मैनेजर भूपेंद्र सिंह और एक दलाल समेत पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में