अब तो शादी भी होने लगे ऑनलाइन! पंडित जी ने यहां से पढ़ा मंत्र और सात समुंदर पार दूल्हा और दुल्हन ने लिए सात फेरे

Now even marriages are happening online! पंडित जी ने यहां से पढ़ा मंत्र और सात समुंदर पार दूल्हा और दुल्हन ने लिए सात फेरे

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 08:37 PM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 08:38 PM IST

सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र के सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय और पुणे की सुप्रिया हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह कर हुए एक दूजे के। दरअसल देवांश और सुप्रिया दोनों अमेरिका में जॉब करते हैं और 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर विवाह के बंधन में बंध गए। इस विवाह की सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। दोनों के परिजन अमेरिका पहुंच गए थे और यहां से पंडित राजेंद्र पांडे जी द्वारा यह हाईटेक विवाह संपन्न कराया गया ।

Read More: बेहद खास है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानें महाविद्या की पूजा विधि और महत्व 

इस विवाह में कुल 57 लोग शामिल और इस विवाह को संपन्न कराने वाले पंडित राजेंद्र पांडे जी ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी विदेश में रह रहे लड़के – लड़की का हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह संपन्न कराया है और यह विवाह पूर्णता हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ है । IBC24 से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें