Satna News: जंगल में घूम रहे हैं हथियारों से लैस 5-6 संदिग्ध, एक महिला भी शामिल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
जंगल में घूम रहे हैं हथियारों से लैस 5-6 संदिग्ध...Satna News: 5-6 suspects armed with weapons are roaming in the forest, including a woman
Satna News | Image Source | IBC24
- बरौंधा थाना पुलिस ने चलाया अभियान,
- संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अलर्ट,
- तराई के जंगलों में हथियारबंद संदिग्धों की सूचना से हड़कंप,
सतना: Satna News: सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत तराई क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहदैन, बनसाकर और गोपालपुर गांव के समीपवर्ती सुनहा नाला क्षेत्र में 5 से 6 बदमाशों के देखे जाने की खबर है जिनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। ये सभी संदिग्ध आधुनिक हथियारों से लैस बताए जा रहे हैं।
Satna News: सूचना मिलते ही बरौंधा थाना पुलिस ने संभावित ठिकानों पर सर्चिंग अभियान चलाया और जंगल के भीतर दबिश दी लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और मुखबिर तंत्र को एक्टिव मोड में रखा गया है।
Satna News: जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता तुड़ाई के मौजूदा सीजन में एमपी-यूपी बॉर्डर पर अक्सर बदमाशों की सक्रियता बढ़ जाती है। बीते वर्षों में इन बदमाशों द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों और मजदूरों से जबरन वसूली की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि इस वर्ष अब तक ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

Facebook



