Satna News: जेल से छूटते ही बन गए लखपति! हत्या के आरोप में मिला था उम्रकैद, जानिए कौन हैं ये चार सगे भाई

Satna News: जेल से छूटते ही बन गए लखपति! हत्या के आरोप में मिला था उम्रकैद, जानिए कौन हैं ये चार सगे भाई Four brothers became millionaires

Satna News: जेल से छूटते ही बन गए लखपति! हत्या के आरोप में मिला था उम्रकैद, जानिए कौन हैं ये चार सगे भाई

Satna News/Image Source: IBC24


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: August 16, 2025 / 10:56 am IST
Published Date: August 16, 2025 10:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • 13 साल बाद रिहाई,
  • जेल की सजा ने बना दिया लखपति,
  • सतना के चार भाइयों की कहानी,

सतना: Satna News: सतना में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल सतना सहित विभिन्न जेलों से 17 बंदियों को रिहा किया गया। इनमें सबसे खास रिहाई चार सगे भाइयों की रही, जो एक साथ जेल से बाहर आए। ये चारों भाई न केवल आजाद हुए बल्कि जेल में रहकर मेहनत से कमाई गई रकम के साथ लखपति बनकर घर लौटे।

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Satna News: बता दें कि कृपाल यादव, भागवत यादव, गोपाल यादव और राजू यादव छतरपुर जिले के छुलहा पुरवा गांव के निवासी हैं। साल 2010 में उनका विवाद पड़ोसी टिकरी गांव के लोधी परिवार से जमीन को लेकर हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और लोधी परिवार के दादू लोधी, राजाराम लोधी और राम लोधी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में कोर्ट ने 8 अगस्त 2012 को चारों भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब से वे सतना की केंद्रीय जेल में सजा काट रहे थे। अब 13 साल बाद 15 अगस्त को उन्हें रिहा किया गया।

 ⁠

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Satna News: जेल में रहकर उन्होंने विभिन्न कार्यों में हिस्सा लिया और पारिश्रमिक के रूप में करीब 3 लाख रुपये अर्जित किए। इनके अलावा रिहा हुए दो अन्य कैदी दडोली जोशी और राजेश मावसी भी लखपति बनकर जेल से रिहा हुए। यह राशि जेल प्रशासन ने रिहाई के समय उन्हें प्रदान की।इनके अलावा केंद्रीय जेल के दो अन्य बंदी भी लखपति बनकर निकले। जेल में बंदियों से विभिन्न प्रकार का काम कराया जाता है, जिसके बदले उन्हें वेतन के रूप में यह रकम दी जाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।