Satna News: हामिद ने नाम बदलकर नाबालिग से की इंस्टाग्राम में दोस्ती, ले गया घटिया काम करने, फिर जो हुआ उसका अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे आप…
मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक गंभीर और चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास किया गया।
Satna News/ image source: IBC24
- सतना में नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास हुआ।
- आरोपी युवक हामिद ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर लड़की से दोस्ती की।
- नाबालिग और आरोपी को सतना रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने पकड़ लिया।
Satna News: सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक गंभीर और चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक हामिद ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती स्थापित करने के बाद, आरोपी ने लड़की को बहलाकर जबलपुर ले जाने की कोशिश की।
आरोपी की योजना हुई फेल
Satna News: हालांकि, आरोपी की योजना तब फेल हो गई जब नाबालिग के परिजन सतर्क हो गए और सतना रेलवे स्टेशन पर लड़की के साथ आरोपी को पकड़ लिया। इस घटना के बाद रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मामले को लेकर क्या बताया
Satna News: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के मामलों में सोशल मीडिया का दुरुपयोग सबसे बड़ी समस्या बन रहा है। युवा और नाबालिग आसानी से इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से संपर्क में आ जाते हैं। इस मामले में भी हामिद ने अपना नाम बदलकर लड़की का विश्वास जीतने की कोशिश की और उसे बहलाकर अपहरण की योजना बनाई।
सतना पुलिस ने बताया कि नाबालिग और उसके परिवार को सुरक्षा और मानसिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आरोपी हामिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ मामले की जांच जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी और नाबालिग इस प्रकार की स्थिति में न फंसे। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती या संपर्क करने से रोकें।
इन्हें भी पढ़ें :-
Vande Matram 150 Years Celebration: वंदे मातरम की 150वीं वर्षगाँठ.. सरदार बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम में बड़ा आयोजन, CM साय करेंगे शिरकत..

Facebook



