Reported By: Mridul Pandey
,Satna Road Accident | Image Source | IBC24
सतना: Satna Road Accident: राम वन गमन पथ पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया जब मैहर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा बांधी मौहार गांव के पास हुआ जिसमें करीब 20 यात्रियों में से 11 लोग घायल हो गए। इनमें से 6 लोग गर्म भोजन की टंकियों के नीचे आने से गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
Satna Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के देवरी चकदही गांव से श्रद्धालुओं का एक दल मैहर देवी के दर्शन के लिए निकला था। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रास्ते में भोजन तैयार कर उसे टंकियों में भरकर पिकअप वाहन में रखा था। दुर्घटना तब हुई जब पिकअप बांधी मौहार गांव के पास अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
Satna Road Accident: वाहन पलटते ही उसमें रखी गर्म सब्जी की टंकियां सवार यात्रियों के ऊपर गिर पड़ीं जिससे कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। कुछ लोग वाहन के नीचे भी दब गए थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पिकअप से निकालकर तत्काल सतना जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।