Satna Viral Video: जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल
Satna Viral Video: जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल
Satna Viral Video/Image Source: IBC24
- सतना में बिजली कर्मचारियों का साहस,
- पानी में उतरकर इंसुलेटर बदले,
- जोखिम भरे हालात में बिजली आपूर्ति बहाल की,
सतना: Satna News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में बिजली कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और साहस का परिचय देते हुए एक ऐसा कार्य किया जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। सितपुरा क्षेत्र में 33 केवी सोहावल विद्युत लाइन में खराबी आने पर कर्मचारियों ने दस फीट गहरे पानी में उतरकर इंसुलेटर बदले और घंटों से बंद बिजली सप्लाई को बहाल किया। Satna Viral Video
Read More : छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा आज का मौसम, IMD ने जारी कर दिया इन जिलों में अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल
Satna Viral Video: जानकारी के अनुसार सोमवार को भीषण बिजली कड़कने के कारण 33 केवी सोहावल लाइन में फाल्ट आ गया था। ग्रामीण प्रथम उप संभाग की टीम द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान बागरी पेट्रोल पंप के पीछे, सितपुरा रोड पर दो विद्युत पोल में इंसुलेटर फेल होना पाया गया। समस्या यह थी कि जिस क्षेत्र में फाल्ट पाया गया, वहां लगभग 300 मीटर तक पानी भरा हुआ था, जिसकी गहराई करीब दस फीट थी। ऐसे में पोल तक पहुंचना और काम करना बेहद जोखिम भरा था।
Satna Viral Video: इसके बावजूद कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और बिना किसी परवाह के पानी में उतरकर काम करने का साहस दिखाया। कर्मचारी राजा सेन, चंद्रिका कुशवाहा, गया कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा और रचित दाहिया तैरते हुए बिजली पोल तक पहुंचे और खराब हो चुके दोनों इंसुलेटरों को बदला। इसके बाद लाइन को सफलतापूर्वक चार्ज किया गया और प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो गई।

Facebook



