Scam in PM housing scheme

Scam in PM housing scheme: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बड़ा घोटाला, बैंक से निकाले 55 आवास के रुपए, हो गई बड़ी ‘हेराफेरी’, ग्रामीणों के हाथ अब भी खाली

Scam in PM housing scheme Big scam in Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana, 55 house rupees प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बड़ा घोटाला, बैंक से निकाले 55 आवास के रुपए, हो गई बड़ी 'हेराफेरी', ग्रामीणों के हाथ अब भी खाली

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 26, 2022/8:09 pm IST

Scam in PM housing scheme सतना : सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है, एक ओर जहां सतना में धनतेरस के दिन राज्यस्तरीय गृह प्रवेशम के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार लोगों को दिवाली की सौगात दी तो अब पीएम आवास योजना ग्रामीण में घोटाले की बू भी सामने आने लगी है।

 Read More: पिता के अवैध संबंध से नाराज नाबालिग बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर आपकी भी कांप जाएगी रूह 

Scam in PM housing scheme मामला सतना जिले के नागौद विधानसभा के रहिकवारा गांव का है, जहां पीएम आवास योजना के तहत 55 आवासों की राशि तो आहरित हुई मगर हितग्राहियों को आवास नसीब नहीं हुआ, यह अपने आप का अनोखा और दुःसाहस वाला घोटाला है, क्योंकि अबतक पीएम आवास योजना के मामले में सरपंच, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों पर कमीशनखोरी के आरोप लगते रहे हैं, मगर अब पूरी की पूरी राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है ।

Read More: College Girl Rape: कॉलेज की छात्रा से रेप, 1 साल पहले Facebook पर बने थे दोस्त

Scam in PM housing scheme सतना जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में 55 आवास सरकारी दस्तावेजों में तन गए, ये 2020-21 के आवंटन थे जो पात्र हितग्राहियों को नहीं मिले अलबत्ता उनके नाम से राशि जरूर आहरित कर ली गई। यह मामला एक पूरे रैकेट की ओर इशारा कर रहा है।

Read More: 26 October Live Update: सेनेटरी शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियां 

Scam in PM housing scheme दरअसल हितग्राही वही हैं मगर राशि उनके नाम पर किसी और के अकाउंट के जरिये निकाली गई। 1 लाख 20 हजार रुपए के मान से 55 हितग्राहियों के 66 लाख रुपए किसने खुर्दबुर्द कर दिए, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, और अब ये जांच का मसला है, बहरहाल पीड़ित हितग्राहियों ने कलेक्टर को शिकायतीपत्र देकर जांच की गुहार लगाई है।

Read More: Pooja Hegde: येलो कलर का लहंगा पहन स्टनिंग लुक देती नजर आई पूजा हेगड़े 

Summary : Scam in PM housing scheme Big scam in Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana, 55 house rupees प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बड़ा घोटाला, बैंक से निकाले 55 आवास के रुपए, हो गई बड़ी 'हेराफेरी'