Satna News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंजीनियर, जानें पूरा मामला…
Sub engineer arrested taking bribe: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंजीनियर, जानें पूरा मामला...
Sub engineer arrested taking bribe: सतना। मध्य प्रदेश के सतना से एक बार फिर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जहां नगर निगम का सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया है। बता दें कि 11 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है। ठेकेदार इमाम खान की शिकायत पर इस मामले में कार्रवाई हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के मूल्यांकन के नाम पर रिश्वत मांगी थी। बता दें कि इस मामले में रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।
जानें पूरा मामला
सतना नगर निगम के सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को 11 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। ठेकेदार इमाम खान ने रीवा लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 11 लाख के कार्य का बिल पास करने और कार्य का मूल्यांकन के नाम पर सब इंजीनियर राजेश गुप्ता द्वारा 33 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की और शिकायत को सही पाया।
Sub engineer arrested taking bribe: लिहाजा आज ट्रैप की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। जैसे ही ठेकेदार इमाम खान जयस्तम चौक स्थित नगर निगम के जोनल ऑफिस पहुंचे और सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को रिश्वत की पहली 11 हजार की किस्त पकड़ाई तभी लोकायुक्त की टीम में दबिश दे दी और इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इंजीनियर राजेश गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



