Satna News: तहसीलदार की कार ने ठेले को मारी टक्कर, ठेला चालक गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
तहसीलदार की कार ने ठेले को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा Tehsildar's car hit the cart, the cart driver was seriously injured
Tehsildar's car hit the cart, the cart driver was seriously injured
सतना। जिले में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार बुलेरो वाहन एक ठेले को टक्कर मार चौपाटी की बाउंड्री से जा टकराया। वाहन में तहसीलदार लिखा हुआ था। वाहन के टक्कर से ठेले वाला युवक शनी कोल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार बुलेरो वाहन में दो युवक सवार थे और दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी।
नशे में वाहन चलाते समय वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक ठेले बाले को टक्कर मारी और फिर बाउंड्री से जा टकराई। इस हादसे के बाद जमकर हंगामा भी हुआ, वहीं दोनों बुलेरो सवार युवक पुलिस आने से पहले ही भाग निकले। बता दें कि वाहन में आगे तहसीलदार लिखा था। IBC24 को मिली जानकारी के मुताविक वाहन तहसीलदार रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला ने अधिग्रहीत कर रखा था। हालांकि वाहन में तहसीलदार नही थे। कोलगवां थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



