Satna Viral Video: ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, एक बाइक पर पांच सवारी करते नजर आए युवक, वायरल हुआ वीडियो
Satna Viral Video: ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, एक बाइक पर पांच सवारी करते नजर आए युवक, वायरल हुआ वीडियो
Satna Viral Video/ Image Credit: IBC24
- एक बाइक पर पांच लोग सवार करती नजर आए।
- युवकों द्वारा नंबर प्लेट को ढकने की कोशिश की गई।
- ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई।
सतना। Satna Viral Video: सतना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई जब शनिवार दोपहर एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर बिना किसी रोक-टोक के शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए। दिलचस्प बात यह रही की इन्हें जब पता चला कि, उनकी इस करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है तो अपने हाथों से नंबर प्लेट को ढकने की कोशिश की गई।
यह नजारा उस स्थान का है जहां आमतौर पर पुलिस की तैनाती रहती है और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन इसके बावजूद नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। बाइक क्रमांक एमपी19 एमके 2277 पर पांच लोग सवार होकर सतना ओवरब्रिज से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे। इसके बाद वे सर्किट हाउस चौराहे से स्टेशन की ओर मुड़ गए।
Satna Viral Video: हैरानी की बात यह रही कि, चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे उनके सामने से यह बाइक निकल गई। यह घटना न केवल यातायात नियमों की अनदेखी का उदाहरण है बल्कि यह भी दर्शाती है कि सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली कितनी लचर है। ऐसे लापरवाह वाहन चालक खुद की जान जोखिम में डालने के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते हैं।

Facebook



