young man set himself on fire

Satna News: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, मामला जानकर हैरान हुए लोग

Satna News: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, मामला जानकर हैरान हुए लोग

Edited By :   |  

Reported By: Mridul Pandey

Modified Date: February 5, 2025 / 11:17 PM IST
,
Published Date: February 5, 2025 11:17 pm IST

सतना। Satna News: सतना में एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर प्यार का इजहार किया। कुछ दिन प्रेम परवान चढ़ा तो युवक ने मन ही मन शादी का सपना देख लिया। लेकिन प्रेमी का यह फैसला शायद प्रेमिका को मंजूर नहीं था। यह बात युवक को इतनी नागवार गुजरी कि, उसने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरना रह गया। नागौद थाना क्षेत्र के कोलगढ़ी में यह दर्दनाक घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है। इसमें प्यार में असफल होने पर युवक ने युवती के घर के आंगन में प्रेमिका के सामने ही खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More: Annual Status of Education Report 2025: छत्तीसगढ़ में बिगड़ चुके है शिक्षा के हालात!. जोड़-घटाव और गुना-भाग भी नहीं कर पा रहे माध्यमिक कक्षा के स्टूडेंट्स, पढ़ें ये रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान राहुल कुशवाहा (निवासी धवारी, कोतवाली थाना क्षेत्र, सतना) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, राहुल एक युवती से बेइंतहा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन युवती और उसकी माँ इस फैसले के खिलाफ थी। बुधवार को युवक अपनी प्रेमिका के घर कोलगढ़ी विवाह का प्रस्ताव लेकर पहुंचा, लेकिन उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। इसी बात से आहत होकर राहुल ने युवती के सामने ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

Read More: Tirupati Mandir Big News: भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता को लेकर मंदिर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, हटाए गए 18 गैर-हिंदू कर्मचारी

Satna News: युवक की माँ अंजू कुशवाहा ने बताया कि, युवती अपनी माँ के साथ नागौद थाना क्षेत्र में रहती है। घटना के वक्त घर पर माँ-बेटी दोनों मौजूद थी। जब राहुल ने खुद को आग के हवाले किया तो युवती और उसकी माँ ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाई और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इसके बाद युवती ने राहुल की माँ अंजू कुशवाहा को फोन पर सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में राहुल को सतना जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में जब नागौद टीआई अशोक पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, मामले की जानकारी ली जा रही है। घटना के संबंध में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी पूरी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 
Flowers