Ashta BJP candidate: आष्टा में सुलगी बगावत की चिंगारी, BJP प्रत्याशी का हो रहा विरोध…

Demand to change Ashta BJP candidate मध्य प्रदेश में बीजेपी की पांचवीं सूची आ गई है। पांचवीं लिस्ट में बीजेपी ने 29 विधायकों के टिकट काटे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 07:12 AM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 07:13 AM IST

BJP Leaders MP Visit Today

Demand to change Ashta BJP candidate: सीहोर। मध्य प्रदेश में बीजेपी की पांचवीं सूची आ गई है। पांचवीं लिस्ट में बीजेपी ने 29 विधायकों के टिकट काटे हैं। पार्टी ने आष्टा से दो बार के विधायक रघुनाथ मालवीय का टिकट काट दिया है, जिससे पा​र्टी में ही विरोध शुरू हो गया है। बता दें कि आष्टा से बीजेपी गोपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

Read more: CG Weather News: प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पांच दिन में और गिरेगा पारा 

इस बात से नाराज कार्यकर्ता प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि BJP प्रत्याशी गोपाल सिंह, कांग्रेस से तीन बार विधानसभा चुनाव हार चूके हैं, बावजुद इसके बीजेपी ने गोपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

Read more: Raipur Crime: राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी, घर में घुसकर बदमाशों ने चार लोगों पर किया जानलेवा हमला 

Demand to change Ashta BJP candidate: वहीं, गोपाल सिंह का आष्टा में कई जगहों पर विरोध हुआ है। हालांकि उनके नाम पर पार्टी की मुहर लग गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रघुनाथ मालवीय निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। रघुनाथ अगर निर्दलीय मैदान में उतरते हैं तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें