Sehore News: देख रहा है न बिनोद… अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट, पंचायत के फुलेरा में पहुंची मोबाइल वैन, अब शहर नहीं जाना पड़ेगा

Sehore News: देख रहा है न बिनोद... अब गांव में ही बनेगा पासपोर्ट, पंचायत के फुलेरा में पहुंची मोबाइल वैन, अब शहर नहीं जाना पड़ेगा

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 01:25 PM IST

Sehore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फुलेरा बना पासपोर्ट क्रांति का चेहरा,
  • सीहोर के गांव में पहुंची पासपोर्ट वैन,
  • पंचायत के फुलेरा ने फिर जीता देश का दिल,

सीहोर : Sehore News:  देख रहा है न बिनोद अब गांव में भी बनेगा पासपोर्ट। वेब सीरीज़ पंचायत के फुलेरा गांव यानी सीहोर के महोड़िया गांव ने सरकार की एक अनोखी पहल का चेहरा बनकर पूरे देश का दिल जीत लिया है। फुलेरा गांव अब सिर्फ किस्सों और किरदारों से नहीं बल्कि एक नई सरकारी पहल से भी सुर्खियों में है।

विदेश मंत्रालय की मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव यानी असली फुलेरा में पहुंच चुकी है। गांव की गलियों में जब यह वैन आई, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फुलेरा के सचिव जी विकास और प्रह्लाद जैसे किरदारों की यादें ताजा हो गईं। सोशल मीडिया पर भी इस पहल ने तहलका मचा दिया। पासपोर्ट विभाग ने अपने X अकाउंट से पंचायत के मशहूर डायलॉग को ट्विस्ट के साथ लिखा देख रहा है न बिनोद पासपोर्ट मोबाइल वैन अब गांव वालों के लिए आ चुकी है। हां भैया अब गांव वालों का पासपोर्ट यहीं से बन जाएगा।

Sehore News:  इस वैन का उद्देश्य है पासपोर्ट सेवाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना। अब शहर जाने की जरूरत नहीं पासपोर्ट बनेगा गांव में ही। भोपाल से इस वैन को हरी झंडी दिखाई गई। जैसे ही यह वैन महोड़िया पहुंची सोशल मीडिया पर फुलेरा फिर से ट्रेंड में छा गया।

यह भी पढ़ें

सीहोर के फुलेरा गांव में पासपोर्ट मोबाइल सेवा क्या है?

यह एक मोबाइल वैन सेवा है जो गांव में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा प्रदान करती है।

पासपोर्ट मोबाइल सेवा का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों तक पासपोर्ट सेवाओं को आसानी से पहुँचाना है ताकि लोगों को शहर न जाना पड़े।

फुलेरा गांव में यह सेवा कब शुरू हुई?

यह सेवा हाल ही में महोडिया (फुलेरा) गांव में शुरू की गई है।

पासपोर्ट मोबाइल सेवा के लिए लोगों को क्या करना होगा?

गांव में आई मोबाइल वैन पर जाकर वे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस सेवा का लाभ किसे मिलेगा?

यह सेवा खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में मदद करेगी।