Home » Madhya Pradesh » Sehore News: Farmers received 50 and 100 rupees in the name of insurance amount
Sehore News: बीमा के नाम पर किसानों को मिला 50 और 100 रुपए, खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बोले – हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए
Sehore News: बीमा के नाम पर किसानों को मिला 50 और 100 रुपए, खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बोले - हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए
Publish Date - August 28, 2025 / 12:04 PM IST,
Updated On - August 28, 2025 / 12:05 PM IST
Sehore News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
सीहोर में किसानों का अनोखा विरोध,
खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटे,
बोले- हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए,
सीहोर: Sehore News: जिले में किसानों की नाराजगी अब सड़कों पर साफ दिखाई दे रही है। लंबे समय से फसल बीमा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी खराब फसलें हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर विरोध जताया।
Sehore News: प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से लगातार फसल खराब हो रही है, लेकिन उन्हें अभी तक फसल बीमा की उचित राशि नहीं मिल सकी है। कुछ किसानों को तो खाते में सिर्फ 50 रुपए या 100 रुपए की राशि मिली है जिससे वे बेहद अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी मामूली राशि किसी की भी मेहनत और नुकसान का मुआवज़ा नहीं हो सकती।
Sehore News: किसानों ने जिला प्रशासन और बीमा कंपनियों के खिलाफ नारेबाज़ी की और मांग की कि बीमा राशि उन्हें सम्मानपूर्वक और समय पर प्रदान की जाए। प्रदर्शनकारियों ने यह सवाल भी उठाया कि जब अन्नदाता ही संकट में है तो देश का पेट कैसे भरेगा?