Sehore Viral Video: गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए.. ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ की अमानवीय हरकत, देखें वीडियो

Sehore Viral Video: गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए.. ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ की अमानवीय हरकत, देखें वीडियो

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 07:00 AM IST

Yuvak ko gobar khilane ka video/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बुगली वाली गांव में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई
  • गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए, वीडियो वायरल
  • पिटाई करने वाले ग्रामीण बेलदार समाज के बताए जा रहे

Yuvak ko gobar khilane ka video: सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर के ग्राम बुगली वाली गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ ने दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया। कुछ लोग दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।

Read More: Raipur Indraprastha Murder Update: साइज और वजन बताकर गोल बाजार से खरीदा ट्रंक, इस नाम से हुआ पेमेंट, इंद्रप्रस्थ मर्डर मामले में दुकानदार ने किया बड़ा खुलासा 

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया, लेकिन कानून को एक तरफ रख ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया। उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए, गोबर खिलाया गया, और बाल काटकर बेइज्जत किया गया।

Read More: Balaghat News: टूटी हुई बिजली की तार की चपेट में आकर जिंदा जले तीन ग्रामीण, देखने वालों की भी कांप गई रूह 

इस पूरी घटना का वीडियो खुद ग्रामीणों ने बनाया है, और फिर सोशल मीडिया पर फेसबुक-व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवकों के साथ इस घटना का असल कारण क्या था यह अब तक सामने नहीं आ पाया है। हैरानी की बात ये भी है कि, इस मामले पर अभी तक कोई पुलिस केस फाइल नहीं हुआ है।