Mother Son Murder
नरेश मिश्रा, हटा:
Mother Son Murder: हाथीभार में मां और बेटे की सोते समय निर्मम हत्या दोहरे हत्याकांड से सनसनी, SDOP हटा सहित कुम्हारी पुलिस मौके पर कुम्हारी थाना क्षेत्र के हाथीभार गांव में मां और 8 साल के बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि रेखा यादव उम्र 29 वर्ष और पुत्र देवेंद्र यादव उम्र 8 वर्ष की घर में सोते समय अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी।
Mother Son Murder: घटना के समय घर के अन्य लोग खेत में पानी देने गए हुए थे। देर रात 2 से 3 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर कुम्हारी थाना पुलिस, SDOP हटा नीतेश पटेल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पँहुची। जिसके बाद इस हत्याकांड की जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्याकांड होने की चर्चाएं है, हालांकि पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।