14 year old boy who went to bathe after celebrating Rangpanchami died due to drowning in Wainganga river
सिवनी। छपारा में रंग पंचमी के दिन भीमगढ़ गांव में खुशी उस समय गम में तब्दील हो गई, जब भीमगढ़ गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र भारती का 14 साल का बालक अर्पित भारती अपने दोस्तों के साथ रंग पंचमी में रंग गुलाल खेलकर वैनगंगा नदी भीमगढ़ गांव में नहाने गया, जहां उसकी डूब जाने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद बालक को परिजनों के द्वारा छपारा अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक का पोस्टमार्टम छपारा अस्पताल में कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद भीमगढ़ गांव में मातम छा गया। फिलहाल इस घटना के सभी पहलुओं की जांच में छपारा पुलिस जुटी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें