Seoni Double Murder Case: डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर शराब दुकान में लगाई आग

Seoni Double Murder Case: डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर शराब दुकान में लगाई आग

Edited By :   |  

Reported By: Ankit Rajak

Modified Date: May 17, 2025 / 02:14 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 2:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिवनी में डबल मर्डर।
  • धारदार हथियार से दोनों युवकों की हत्या।
  • घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल।

सिवनी। Seoni Double Murder Case: सिवनी जेल के केवलारी में शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को केवलारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम सिवनी में शनिवार को किया गया। केवलारी में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई हुई है, वहीं मृतक युवक परासपानी गांव के बताएं जा रहे हैं। युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई है।

Read More: 12th Board Result 2025: कुर्सी तोड़ने वाले शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड, 18 स्कूलों में 12वीं का एक भी छात्र नहीं हुआ पास 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) दोनों युवक शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे, जहां उन्हें खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ठाकुर ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की नृसंस हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश प्राप्त है।

Read More: UP Homeguard Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में जल्द शुरू होगी होमगार्ड जवानों की भर्ती!, यहां देखें पूरी जानकारी

Seoni Double Murder Case: वहीं परिजनों ने बताया कि, केवलारी निवासी एक ठाकुर परिवार के पिता पुत्र समेत अन्य लोगों ने मिलकर अमन और रूपक की जघन्य हत्या कर दी है। फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है साथ ही गुस्साए लोगों ने आज सुबह शराब की दुकान पर लगाए आग और रोड जाम किया।