Reported By: Ankit Rajak
,Seoni Double Murder Case/ Image Credit: IBC24
सिवनी। Seoni Double Murder Case: सिवनी जेल के केवलारी में शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को केवलारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम सिवनी में शनिवार को किया गया। केवलारी में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई हुई है, वहीं मृतक युवक परासपानी गांव के बताएं जा रहे हैं। युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) दोनों युवक शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे, जहां उन्हें खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ठाकुर ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की नृसंस हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश प्राप्त है।
Seoni Double Murder Case: वहीं परिजनों ने बताया कि, केवलारी निवासी एक ठाकुर परिवार के पिता पुत्र समेत अन्य लोगों ने मिलकर अमन और रूपक की जघन्य हत्या कर दी है। फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है साथ ही गुस्साए लोगों ने आज सुबह शराब की दुकान पर लगाए आग और रोड जाम किया।