Reported By: Ankit Rajak
,Kambal Wale Baba/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni News: सिवनी जिले के बंजारी मंदिर प्रांगण में इन दिनों एक स्वयंभू बाबा ने शिविर लगाया है, जिन्हें लोग “कंबल वाले बाबा” के नाम से जानते हैं। बाबा का दावा है कि वे किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कर सकते हैं चाहे वह लाइलाज रोग ही क्यों न हो। बाबा की इसी कथित चमत्कारी क्षमता के चलते यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। Kambal Wale Baba
Kambal Wale Baba: बारिश और तेज धूप के बावजूद, व्हीलचेयर पर बैठे मरीज और उनके परिजन घंटों तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें बाबा की दवा से कोई लाभ नहीं हुआ, जबकि कुछ ने थोड़े बहुत आराम की बात कही है। बाबा के शिविर में दवा के नाम पर जो चूरन और तेल बेचा जा रहा है, उसकी कीमत लगभग 650 रुपए प्रति पैकेट है। बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण और लाइसेंस के यह उत्पाद खुलेआम बेचे जा रहे हैं। शिविर में मौजूद बाबा के सहयोगी बार-बार लाउडस्पीकर पर यह घोषणा करते सुनाई देते हैं कि “दवा साथ जरूर ले जाएं”, जिससे मरीजों पर मानसिक दबाव भी बन रहा है।
Kambal Wale Baba: जब इस बाबत बाबा से सवाल किया गया कि क्या यह दवा बेचने की जबरदस्ती है, तो उन्होंने कहा कि “किसी से कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की जा रही है।” लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शिविर स्थल से मात्र 10 मीटर की दूरी पर एनएच-44 स्थित है। बाबा के शिविर में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के कारण सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग हो रही है।