Seoni News: सिवनी की जनता को मिली ये बड़ी सौगात, स्टेशन पर झूम उठे रहवासी
सिवनी की जनता को मिली ये बड़ी सौगात, स्टेशन पर झूम उठे रहवासी Panchveli and Delhi Patalkot trains reached Seoni today
Panchveli and Delhi Patalkot trains reached Seoni today
सिवनी। जिले को आज मिली एक और बड़ी सौगात पंचवेली और दिल्ली पातालकोट ट्रेनों का आज सिवनी पहुंची। आज सुबह 5 बजे दिल्ली से पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी पहुंची और इंदौर से पंचवेली एक्सप्रेस 7 बजे सिवनी पहुंची।
READ MORE: घोड़ी चढ़ने से पहले ही दूल्हे के साथ हो गया ये कांड, मंजर देखकर दंग रह गए बाराती
सिवनी की जनता ने स्टेशन में ट्रेनों का भव्य स्वागत किया। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा सिवनी जिले को रेल की सौगात मिली थी। सिवनी वासियों ने दो अतिरिक्त ट्रेन मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और ट्रेन आने पर स्टेशन में भव्य स्वागत किया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



