Seoni News: घर में अचानक दिखा 8 फीट का अजगर, इस जगह घुसते ही मचा हड़कंप, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग

Seoni News: घर में अचानक दिखा 8 फीट का अजगर, इस जगह घुसते ही मचा हड़कंप, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग Seoni snake rescue

  • Reported By: Ankit Rajak

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 02:01 PM IST

Seoni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 8 फीट के अजगर ने मचाई दहशत,
  • सर्प मित्र की मदद से सुरक्षित निकाला गया,
  • सर्प मित्र ने जमीन से निकाला,

सिवनी: Seoni News:  शहर के एक घर में आज सुबह अचानक 8 फीट लंबे अजगर के दिखने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर घर वाले डर के मारे परेशान हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय सर्प मित्र प्रवीण तिवारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

Read More : रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध रेत परिवहन, बीच सड़क पर बीजेपी विधायक ने रोक दिए हाइवा, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग

Seoni News:  प्रवीण तिवारी ने बताया कि अजगर लगभग 8 फीट लंबा था और जब वे पहुंचे तो अजगर जमीन के अंदर छिपा हुआ था। काफी मशक्कत और सावधानी से उसे जमीन के अंदर से निकालकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ा गया जहां यह अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से वापस चला गया।

Read More : भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Seoni News:  जानकारी के अनुसार अजगर भारत में पाए जाने वाले विषहीन मगर ताकतवर सर्पों में से एक है। आमतौर पर ये मानव के लिए खतरनाक नहीं होते, लेकिन इनकी विशालकाय काया देखकर किसी को भी डर लग सकता है। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र की तत्परता और जिम्मेदारी की प्रशंसा की है जिन्होंने इस स्थिति को संभालकर घर वालों को राहत दी।

अजगर क्या होता है और क्या यह विषैला होता है?

अजगर एक विषहीन मगर शक्तिशाली सांप है जो भारत में पाया जाता है। यह आमतौर पर मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं होता।

अजगर घर में कैसे आ सकता है?

अजगर अक्सर भोजन या आश्रय की तलाश में घरों के आसपास आ जाते हैं, खासकर यदि आसपास जंगल या खेत हों।

अजगर दिखने पर क्या करना चाहिए?

अगर घर में अजगर दिखे, तो तुरंत विशेषज्ञ जैसे सर्प मित्र को सूचना दें और स्वयं उसे छूने या परेशान करने की कोशिश न करें।

सर्प मित्र कौन होते हैं?

सर्प मित्र वे प्रशिक्षित लोग होते हैं जो साँपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का कार्य करते हैं।

क्या अजगर मानव जीवन के लिए खतरा है?

अजगर विषहीन होता है और आमतौर पर मानव पर हमला नहीं करता, लेकिन बड़ी काया होने के कारण डर लग सकता है।