Reported By: Ankit Rajak
,Seoni News/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni News: शहर के एक घर में आज सुबह अचानक 8 फीट लंबे अजगर के दिखने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर घर वाले डर के मारे परेशान हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय सर्प मित्र प्रवीण तिवारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
Seoni News: प्रवीण तिवारी ने बताया कि अजगर लगभग 8 फीट लंबा था और जब वे पहुंचे तो अजगर जमीन के अंदर छिपा हुआ था। काफी मशक्कत और सावधानी से उसे जमीन के अंदर से निकालकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ा गया जहां यह अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से वापस चला गया।
Read More : भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल
Seoni News: जानकारी के अनुसार अजगर भारत में पाए जाने वाले विषहीन मगर ताकतवर सर्पों में से एक है। आमतौर पर ये मानव के लिए खतरनाक नहीं होते, लेकिन इनकी विशालकाय काया देखकर किसी को भी डर लग सकता है। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र की तत्परता और जिम्मेदारी की प्रशंसा की है जिन्होंने इस स्थिति को संभालकर घर वालों को राहत दी।