Seoni News: लड़की को भगाकर बेचने निकला था युवक, 7 लाख का सौदा फेल तो करवा दी शादी, सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

लड़की को भगाकर बेचने निकला था युवक, 7 लाख का सौदा फेल तो करवा दी शादी....Seoni News: The young man had set out to kidnap and sell the girl

Edited By :   |  

Reported By: Ankit Rajak

Modified Date: June 8, 2025 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 8, 2025 7:59 pm IST
Seoni News: लड़की को भगाकर बेचने निकला था युवक, 7 लाख का सौदा फेल तो करवा दी शादी, सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
HIGHLIGHTS
  • सिवनी की सनसनीखेज घटना आया सामने,
  • घर से भागी युवती की 3 महीने बाद मिली दर्दनाक कहानी,
  • 7 लाख में बेचना चाहते थे आरोपी, सौदा फेल हुआ तो करवा दी जबरन शादी,

सिवनी: Seoni News:  जिले के घंसौर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन महीने पहले एक नाबालिग या किशोर वय की युवती को एक शादीशुदा युवक बहला-फुसलाकर गांव से भगा ले गया। परिजनों ने तत्काल घंसौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। परेशान परिजन जब सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचे तब भी पुलिस की निष्क्रियता बनी रही।

Read More : Janjgir-champa News: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, CCTV से पकड़े गए 5 आरोपी, 24 घंटे में पुलिस का बड़ा खुलासा

Seoni News:  तीन महीने बाद युवती ने अपने परिजनों से फोन पर संपर्क किया और अपने ठिकाने की जानकारी दी। जब परिवार वहां पहुंचा तो जो सच्चाई सामने आई उसने सबको झकझोर कर रख दिया। युवती ने बताया कि उसे कैद में रखा गया, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और 7 लाख रुपये में गुजरात राज्य में बेचने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन जब सौदा नहीं हो पाया तो आरोपी युवक ने उसे अपने ही किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और जल्दबाजी में उसकी शादी करवा दी।

Read More : Bhopal Railway Station: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर सांसें रोक देने वाला हादसा… चलती ट्रेन से गिरा युवक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा, CCTV फुटेज आया सामने

Seoni News:  जब यह मामला घंसौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नम्रता सोंधिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर युवती को थाने बुलवाया। पुलिस पूछताछ और मीडिया से बातचीत में युवती ने खुलासा किया कि उसे बहलाने वाला युवक पहले से शादीशुदा था और उसने उसे जानबूझकर बेचने की साजिश रची थी।

"सिवनी में किशोरी को भगाने" का मामला क्या है?

यह मामला सिवनी के घंसौर थाना क्षेत्र का है, जहां एक शादीशुदा युवक ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया, कैद में रखा और बेचने की योजना बनाई थी।

"सिवनी किशोरी बेचने का मामला" कब सामने आया?

करीब 3 महीने बाद, जब किशोरी ने खुद परिजनों को फोन कर जानकारी दी, तब जाकर मामला पूरी तरह उजागर हुआ।

"सिवनी पुलिस की लापरवाही" क्यों चर्चा में है?

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। बाद में मामला एसडीओपी के संज्ञान में आने पर कार्रवाई हुई।

"सिवनी में किशोरी को कहां बेचने की कोशिश हुई?"

किशोरी ने बताया कि गुजरात राज्य में 7 लाख रुपये में उसे बेचने की योजना बनाई गई थी, लेकिन सौदा नहीं हो पाया।

"घंसौर थाने में नाबालिग लड़की से संबंधित शिकायत" पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने 12 घंटे में लड़की को बुलवाया, बयान लिए गए हैं, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।