Janjgir-champa News: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, CCTV से पकड़े गए 5 आरोपी, 24 घंटे में पुलिस का बड़ा खुलासा

मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी...Janjgir-Champa News: Lakhs stolen from mobile shop, 5 accused caught by CCTV, big disclosure

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 02:35 PM IST

Janjgir-champa News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • चांपा की मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा,
  • 24 घंटे में 5 आरोपी गिरफ्तार,
  • 2 नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए,

जांजगीर-चांपा: Janjgir-champa News:  चांपा थाना क्षेत्र के मोदी चौक स्थित मोबाइल दुकान में लाखों रुपये की मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। चोरी की इस वारदात में शामिल कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 2 नाबालिग हैं। पुलिस ने तीन बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Read More : Bhopal Railway Station: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर सांसें रोक देने वाला हादसा… चलती ट्रेन से गिरा युवक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा, CCTV फुटेज आया सामने

Janjgir-champa News:  पुलिस को इस मामले के खुलासे में दुकान में लगे CCTV कैमरों से बड़ी मदद मिली। चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी जिससे आरोपियों की पहचान करना संभव हो पाया। आरोपियों द्वारा वारदात में जिन दोपहिया वाहनोंका इस्तेमाल किया गया था उनके नंबरों के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई और अंततः सभी आरोपियों को दबोच लिया।

Read More : Bhopal Love Jihad: राजधानी के जिमों में हनुमान चालीसा का पाठ, लव जिहाद के खिलाफ VHP का अभियान शुरू, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Janjgir-champa News:  पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए कुल 18 मोबाइल फोन, चोरी में प्रयुक्त बाइक और स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी विजय पांडेय ने चांपा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोदी चौक स्थित मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी की घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया था। विशेष टीम गठित कर मामले की जांच की गई,जिसमें सफलता मिली।

क्या "मोबाइल चोरी" के मामले में नाबालिगों को भी जेल भेजा जाता है?

नहीं, "नाबालिग" आरोपियों को बाल न्याय अधिनियम के तहत बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता है, न कि सामान्य जेल में।

"CCTV फुटेज" की मदद से कैसे होती है आरोपी की पहचान?

CCTV से चेहरे की पहचान, गाड़ी नंबर और घटना की समयावधि जैसी अहम जानकारियाँ मिलती हैं, जो जांच में बहुत सहायक होती हैं।

क्या चोरी की गई "मोबाइल फोन" को वापस पाया जा सकता है?

हां, अगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और चोरी गए मोबाइल फोन को ट्रेस कर ले, तो पीड़ित को मोबाइल वापस मिलने की पूरी संभावना रहती है।

"मोबाइल दुकान में चोरी" की घटनाओं से बचने के लिए क्या सावधानी रखें?

दुकान में हाई-रिजोल्यूशन CCTV, अलार्म सिस्टम, और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही रात में दुकान में कीमती सामान न छोड़ें।

क्या चोरी में प्रयुक्त "वाहनों का नंबर" ट्रेस किया जा सकता है?

हां, पुलिस वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मालिक की जानकारी लेकर जांच को आगे बढ़ाती है और आरोपियों तक पहुंच पाती है।