Bhind Assembly Elections 2023 : बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के समर्थकों पर लगे गंभीर आरोप, कांग्रेस पार्टी के एजेंट के घर में घुसकर लगाई आग, जानें पूरा मामला
Bhind Assembly Elections 2023: एमपी के कुछ इलाकों में उपद्रव देखने को भी मिला जिसके बाद कई प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया।
Bhind Assembly Elections 2023
Bhind Assembly Elections 2023 : भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मतदान हुआ। दोनों की राज्यों में 300 विस सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले दूसरे चरण का तो एमपी में पहले चरण में ही मतदान खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में पूरी कैद हो गई है। इस सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा जिसका इंतजार एमपी की जनता को बेसब्री से है। बता दें कि इस बार एमपी में रिकॉर्ड मतदान हुआ और लोकतंत्र के पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
Bhind Assembly Elections 2023 : बता दें कि मतदान के दौरान एमपी के कुछ इलाकों में उपद्रव देखने को भी मिला जिसके बाद कई प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया। भिंड जिले की अटेर विधानसभा में भाजपा पदाधिकारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक परिवार के साथ घर में घुस कर मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के आरोप लगे हैं। वहीं थाना प्रभारी पर भी भाजपा प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के लिए काम करने का आरोप लगा है। गोहद में भी कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे पर एचएमए की सूचना है।
Bhind Assembly Elections 2023 : इतना ही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अरविंद भदौरिया के समर्थकों ने घर में घुसकर मारपीट तो की ही और साथ में घर में आग भी लगाई। घर में आग लगने से ट्रैक्टर जलकर खास हो गया है। मामले में कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर धरना दे दिया। जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश भी पहुंच गए। पुलिस ने जांच शुरू कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बता दें कि ये पूरा मामला बहोरी थाना के डोंगरपुरा गांव की है।

Facebook



