लापरवाही पड़ी भारी.. कूलर से करंट लगने से 7 साल के बच्चे की मौत
child death : MP के रतलाम जिले में अपने ही घर में एयर-कूलर से करंट लगने से सात-वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी
रतलाम (मप्र),मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अपने ही घर में एयर-कूलर से करंट लगने से सात-वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी। यह घटना सोमवार को शहर के लक्ष्मणपुरा इलाके की है।
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) आरएल रावत ने मंगलवार को बताया कि सात वर्षीय दक्ष जैन की अपने घर में एयर कूलर से करंट लगने से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। वे काम से बाहर गए हुए थे। पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: 2022 की पहली तिमाही में दहला भारत, धार्मिक आयोजनों के दौरान कई राज्यों में हुए दंगे

Facebook



