मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, उज्जैन के बाद इस जिले में 6 और 7 जनवरी को स्कूलों में रहेगा अवकाश, आदेश जारी
Severe cold in Madhya Pradesh, after Ujjain there will be holiday in schools on this district: 45 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
10th-12th Pre Board xam Dates 2023 Out
Severe cold in Madhya Pradesh: विदिशा: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। तो वही कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते विदिशा में 6 और 7 जनवरी को स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये है।
यह भी पढ़े :यूक्रेन को ‘ब्रैडले फाइटिंग व्हीकल्स’ देने पर विचार कर रहे : बाइडन
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Severe cold in Madhya Pradesh; मध्य प्रदेश में लगातार पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट का दूर जारी है। प्रदेश के 45 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। जिसको देखते हुए विदिशा कलेक्टर ने नर्सरी से 8वीं तक के कक्षाएं में अवकाश घोषित किया है। वही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 4 दिनों में प्रदेश के कोई जिलों में बारिश होने के साथ साथ तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : VIDEO : सिद्धार्थ के बाद Shehnaaz Gill को मिला नया प्यार, कैमरे में कैद हुए रोमांटिक पल
बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
Severe cold in Madhya Pradesh: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम से आने वाली हवाओं की नमी के कारण हिमालय में बर्फबारी हुई है। इससे मैदानी इलाकों में ठंडी और नमी भरी हवाएं चल रही हैं। तापमान में गिरावट का यही कारण है। हवाओं की स्पीड कम रहने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है और सुबह के समय विजिबिलिटी कम है। जिसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा ठंड का प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Facebook



