Rani durgawati smarak

एमपी के इस शहर में बनाया जाएगा रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Rani durgawati smarak: लालपुर की सभा मे बोले CM शिवराज, जबलपुर में बनाया जाएगा रानीदुर्गावती का भव्य स्मारक

Edited By :   Modified Date:  July 1, 2023 / 04:57 PM IST, Published Date : July 1, 2023/4:13 pm IST

Rani durgawati smarak: शहडोल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल दौरे पर है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई समेत सीएम शिवराज, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडवीय सहित बीजेपी के दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान सीएण शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है।

Rani durgawati smarak: लालपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 5 अक्टूबर को रानीदुर्गावती की 500वीं जयंती है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानीदुर्गावती का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। पिछली सरकारों ने सिर्फ 1 परिवार के बनाए स्मारक। हमने जनजातीय नायकों के सारे स्मारक बनाए है।

ये भी पढ़ें- जनता ने देर रात विधायक के निवास का किया घेराव, छज्जे पर टंगे नजर आएं मंत्री जी, जानें क्या है पूरा माजरा

ये भी पढ़ें- “मेरा राजनैतिक जीवन बेदाग है, जाकर सीएम से पूछों कि…” जानें किस राजनेता ने कही ये बड़ी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें